Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रांति दिवस पर होगा पूर्वांचल युवा संवाद

क्रांति दिवस पर होगा पूर्वांचल युवा संवाद

अरविंद पांडेय डॉक्टर के अगुवाई में वरुणा के तट पर जुटेगा युवाओं का हुजूम
वाराणसी, जन सामना ब्यूरो। आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर शास्त्री घाट वरुणा पुल कचहरी पूर्वांचल युवा संवाद आयोजित होगा जिसमें हजारों की संख्या में नौजवान शामिल होंगे। इसकी तैयारी के सिलसिले में रविवार को भारत माता मन्दिर में एक बैठक हुई। बैठक में प्रमुख रूप से आयोजक अरविन्द पाण्डेय “डॉक्टर” ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से आज पूर्वांचल के सभी जनपदो में कार्यक्रम को लेकर बैठक चल रही है उसमें चंदौली का स्थान सर्वोपरि रखना है। जैसे अब तक चन्दौली का नौजवान हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है इस माटी ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व किया है और पूर्वांचल युवा संवाद में भी चन्दौली अगली पंक्ति में रहेगा इसका मुझे भरोसा है, उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका तय करने, समाज में व्याप्त राष्ट्र विरोधी ताकतों का सामना करने, समाज को बरगला कर अपने और अपने परिवार के विकास को ही राष्ट्र का विकास बताने वालो के कूचक्र को तोड़ने एवं नौजवानों के हित में चल रही देश और प्रदेश कि सरकार कि योजनाओं को लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध नौजवानों को जोड़ा जाएगा और अभी तक इतिहास गवाह है कि चंदौली जनपद का नौजवान चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, रोजगार का क्षेत्र हो या सीमा पर माँ भारती कि रक्षा के लिए अपने प्राणों कि आहुति देने कि बात हो जनपद का नौजवान सदैव अग्रणी भूमिका में रहता है। इसी तरह आज जनपद का युवा पूर्वांचल युवा संवाद कार्यक्रम में भी अग्रणी भूमिका में रहेगा बैठक में आगे कहा गया कि आज नौजवानों को आगे आकर राष्ट्रीय विषयों पर संगठित होकर नौजवान हितो में आकर काम करना पड़ेगा और यह काशी में होने वाला कार्यक्रम नौजवानों को संकल्पित होकर आगे बढ़ने कि प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम है, आज नौजवान सुबह से शाम तक समस्या पर ही बात करता रहता है। जबकि सरकार ने समाधान के हजारों रास्तों को खोलकर रखा है, यह पूर्वांचल युवा संवाद समस्या से समाधान की ओर क्रांति का आगाज करेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से बृजेश पांडेय, प्रतीक पांडेय, सोनू, रामदयाल यादव, सौरभ सिंह, अवनीश पाण्डेय, शिवा मिश्रा, आशुतोष जयसवाल, विवेक जयसवाल, ब्रजेश पाठक, सन्तोष राय, मनीष श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, सूरज कनौजिया, दिवाकर मिश्रा, अजीत तिवारी, अंशु मिश्रा, रविशंकर श्रीवास्तव, अजित राय आदि लोग मौजूद रहे।