Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मिशन योजनान्तर्गत प्राविधिक विद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां हों सुनिश्चितः मुख्य सचिव
प्रदेश में इनवेस्टर को आवश्यकतानुसार मैनपावर उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लगभग हुये 1075 एम0ओ0यू0 के उद्यमियों से भी सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकतानुसार प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कराने हेतु चलाया जाये अभियानः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्राविधिक विद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी आवश्यकतानुसार तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनवेस्टर को आवश्यकतानुसार मैनपावर उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु हुये लगभग 1075 एम0ओ0यू0 के उद्यमियों से भी सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकतानुसार प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कराने हेतु अभियान चलाया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कौशल विकास मिशन के राज्य संचालन समिति की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में स्थापित होने वाले नये प्लाण्ट के उद्यमियों से भी सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकतानुसार प्रदेश के युवाओं को योजनान्तर्गत तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें, ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक शिक्षित युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध हो सके।
डाॅ0 पाण्डेय ने मिशन मुख्यालय में सृजित आशुलिपिक के पदों पर अनुमन्य संहत धनराशि के पुनरीक्षिण प्रस्ताव का परीक्षण वित्त विभाग द्वारा किये जाने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाहियां कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं के अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को दी जाने वाली यूनिफार्म की विशिष्टियेां के निर्धारण पर विशेष ध्यान रखते हुये यूनिफार्म उपलब्ध करायी जाये।
बैठक में सचिव कौशल विकास मिशन भुवनेश कुमार एवं मिशन निदेशक प्रांजल यादव सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।