Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पॉलीथिन बंदी के आदेश के बाद स्थानीय पालिका प्रशासन ने चलाया अभियान

पॉलीथिन बंदी के आदेश के बाद स्थानीय पालिका प्रशासन ने चलाया अभियान

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश शासन से पॉलिथीन बंदी के आदेशों के चलते आज अपराहन स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहा से अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने मुख्य चौराहा से रोडवेज बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस रोड में अभियान चलाकर सब्जी विक्रेताओं, आम विक्रेताओं, ठेलिया, परचून दुकानो आदि में जाकर पालिथिन तलाश की और जप्त की कार्यवाही की गई। टीम ने करीब 5 किलो पॉलिथीन जप्त करने की बात कही है। पालिका प्रशासन की ओर से दुकानदारों को चेतावनी दी गई है, कि पॉलिथीन का इस्तेमाल कतई ना करें पकड़े जाने पर ₹50000 का जुर्माना व निर्धारित सजा से दंडित किए जाएंगे पॉलिथीन के विरुद्ध चलाए गए अभियान से छोटे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।