कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैंथानी ने बताया 18 जुलाई की सुबह 10ः30 से 2ः30 बजे तक राष्ट्रपति भवन एवं शाम 5ः00 बजे डॉ. जोशी जी के साथ, 6 बजे रायसीना रोड उनके आवास पर सभी के साथ चाय पर भेंट और चर्चा होगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से 19 जुलाई सवेरे 9ः00 बजे मिलने का समय तय हुआ है। तत्पश्चात 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक लोकसभा की कारवाई देखने के लिए अनुमति प्रदान हुई है। उसके बाद नितिन गडकरी से कानपुर के जुड़े हुए हाईवे योजना के लिए एवं स्मृती ईरानी से लाल इमली को चलाने हेतु आग्रह के लिए समय मिला है।
फिर भारतीय जनता पार्टी का नया केंद्रीय कार्यालय, 6, डॉ. दीनदयाल मार्ग पर स्थित कार्यालय का भ्रमण होगा वहीं पर अमित शाह और रामलाल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री से मिलने का समय मांगने का अनुरोध किया गया है संभावना है उनसे भेट संभव होगी।
आज की बैठक में सुरेंद्र मैंथानी, सुनील बजाज, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, शोभा श्रीवास्तव, सीमा तिवारी, दीपक सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, अवधेश सोनकर, जगदीश तिवारी, आशा पाल, किरन तिवारी, सतेंद्र पांडे आदि लोग थे।