Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जूनियर हाईस्कूल में लगा संस्कृत संभाषण शिविर

जूनियर हाईस्कूल में लगा संस्कृत संभाषण शिविर

सासनी, जन सामना संवाददाता। जूनियर हाईस्कूल में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित संस्कृत संभाषण शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को संस्कृत ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई। मंगलवार को शिविर का शुभारंभ खंडशिक्षाधिकारी अखिलेश यादव तथा प्रधानाध्यापक संजय शर्मा द्वारा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर किया गया। खंडशिक्षाधिकारी ने कहा कि संस्कृत ही सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत बोलने तथा पढने वाला व्यक्ति स्वयं में अनुशाशित हो जाता हैं, उसके अंदर स्वतः ही संस्कारों का उदय होता है। बच्चों संस्कृत स्वागतम् तथा सरस्वती वंदना की। कार्रक्रम में समीक्षा शर्मा, ने भी संस्कृत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।