Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने गोद लिए ग्रामों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम ने गोद लिए ग्रामों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम ने आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों का कराया वजन
प्राथमिक विद्यालय अनन्तापुर में बच्चों की कम उपस्थिति पर दी चेतावनी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मलासा विकास खण्ड के आंगनबाडी केन्द्र दिक्षिताइन पुरवा में बच्चों का वजन कराया तथा 1 कुपोषित बच्चें व 2 अतिकुपोषित बच्चों को देखा तथा उनको उपचार हेतु सीएमओ को निर्देशित किया कि उनको चेक कराकर सही इलाज करवाये। डीएम ने 6 माह के बच्चों को पहला अन्यप्राशन कराया। आंगनबाडी में कुल जनसंख्या 148 है। जिसमें वजन किये गये बच्चें 0 से 5 वर्ष के कुल 4 बच्चे, जिसमें हरा 3, पीला 0, लाल 1 मिला। उन्होेने छतेनी में बने उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें कम बच्चों की उपस्थिति पर शिक्षक व शिक्षिकाओं को कडी फटकार लगायी तथा वही इंग्लिसमीडिएम स्कूल में ज्यादा बच्चों की उपस्थिति पर उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बच्चों की उपस्थिति होनी चाहिए तथा रसोई घर आदि का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने छतेनी उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिजली, हैण्डपंप, रंगाई पुताई आदि के कार्यो को भी कराये जाने के निर्देश दिये कि विद्यालय में साफ सफाई आदि व्यवस्थायें सही रहे।
इसी प्रकार अनन्तापुर में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में बने आगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा उन्होंने बच्चों को वजन अपने सामने कराया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि यह गांव मेरे द्वारा गोद लिये गये है। कोई भी बच्चा कुपोषित नही रहना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का चेकअप व आयरन की गोली व बैंक खाता समय से खुलवाया जाये। उन्होंने बच्चों की माताओं से कहा कि बच्चों के खानपान व सफाई का विशेष ध्यान दे। उन्होंने मलासा विकास खण्ड के छतेनी व अन्नतापुर में ग्राम का भ्रमण कर स्वच्छ शौचालय, सडक, नाली, हैण्डपंपों आदि को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने ग्राम की सफाई में विशेष ध्यान दे। शौचालय का पूरी तरह से करें। खुले में शौच न जाये। यदि कोई व्यक्ति शौचालय में कंडा, लकडी आदि भरा मिलेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में वृक्षारोपण व अन्नतापुर में प्राथमिक विद्यालय में पठन पाठन व बच्चों की कम उपस्थिति पर शिक्षकों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पुनः ग्रामों का निरीक्षण किया जायेगा। यदि सुधार न हुआ तो विद्यालय से स्थानान्तरित कर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को विद्यालय में भेजे विद्यालय में मिड-डे-मील डेªस, पाठ्य पुस्तक निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपने अपने ग्रामों में प्रतिदिन जाकर सफाई का कार्य करें, यदि कोई शिकायत सफाई कर्मी की ग्राम में न जाने की प्राप्त हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के गोद लिए ग्रामों के नोडल अधिकारी है उनकी रिपोर्ट प्राप्त कर मेरे कैम्प कार्यालय में प्रेषित करें कि कितने बच्चे कुपोषित की श्रेणी में है। कितने में सुधार हुआ है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर राजीव राज, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित एडीओ पंचायत, सीडीपीओ, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।