कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने जेम पोर्टल प्रशिक्षण की समीक्षा की। प्रशिक्षण में उन्होंने कहा कि भारत सरकार के खरीद प्रकरण को सरल व पारदर्शी करने के संबंध में राष्ट्रीय पोर्टल गर्वनमेंट ई मार्केटप्लेस जेम के बारे में जानकारी सभी अधिकारी ले। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण को भली भांति ले जिससे कि खरीद प्रकरण पारदर्शी रहे।
जेम पोर्टल का प्रशिक्षण स्टेट कंसल्टेट यूपी प्रवीन वाधवानी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देते हुए बताया कि जेम एक अत्यंत मजबूत व लचीला मार्केट प्लेस है, जिसका सहज ज्ञान युक्त यूजर इंटरफेस खरीददारी को आसान बनाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार के करीब सभी विभागों व संगठन जेम पोर्टल का उपयोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि सरकारी खरीददारों का पंजीकरण कैसे किया जाएगा, उसके लिए सभी विभागों का एनआईसी आईडी होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट जेम डाॅट जीओवी डाॅट इन पर जाकर प्राइमरी खरीददार के लिए अपने आधार व पंजीकृत मोबाइल नम्बर से साइन अप करें। उन्होंने कहा कि सभी कालम भरकर प्राइमरी खरीदार के तौर पर साइनअप पूरा करें। अपने पंजीकृत ईमेल आईडी पर भ्ज्ञेजे गए ओटीपी का सत्यापन करें, सत्यापन के बाद आप अपना लाॅगिन विवरण सेट करके नियमों और शर्तो से सहमत होकर अपना एकाउंट बना सकते है। विक्रेता अगर जेम पोर्टल पर रजिस्टेªशन कराना चाहता है तो जिला उद्योग अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि साधारण खरीददारी 50 हजार तक की की जा सकती है जिसके लिए कोई टेन्डर आदि नही देना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु शासन पूरी तरह से सक्रिय है। इस मौके पर जिला उद्योग उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि सभी विभाग के अधिकारी जेम पोर्टल पर रजिस्टेªशन करा ले जिससे कि खरीदादारी में आसानी हो। इस मौके पर जिला उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चैहान, हिमाशू बट्ट आदि विभागो के अधिकारी गण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।