Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद आदर्श गांव में किया गया वृक्षारोपण

सांसद आदर्श गांव में किया गया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण करते कोतवाल

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। गुरुवार को मैथा तहसील क्षेत्र के सांसद आदर्श गांव सभा लालपुर शिवराजपुर में प्रधानपति द्वारा विशाल वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन शिवली कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने अशोक का वृक्ष लगाकर किया। वृक्षारोपण के तहत फलदार वृक्षों समेत करीब 5 सैकड़ा वृक्ष लगाए गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान व प्रधानपति समेत अन्य ग्रामीणों ने लगाए गए वृक्षों की परवरिश एवं देखभाल की जिम्मेदारी ली।
सांसद आदर्श गांव सभा लालपुर शिवराजपुर के प्रधानपति सुरेंद्र सिंह द्वारा आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे शिवली कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने वृक्षारोपण करते हुए वहाँ के लोगों से अपील की कम से कम एक पेड़ जरूर लगाए। हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए की अपने बच्चों के जन्मदिन पर एक पेंड जरूर लगाएं ताकि आने वाले समय में कम से कम हमे जीने के लिए आक्सीजन मिल सके, साथ ही उन्होंने बताया कि बरगद के पेड़ और पीपल के पेड़ से 24 घंटे आक्सीजन मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन वृक्षों पर ही आधारित है। विकासशील देश होने के कारण बहुत से वन काट दिए गए है। जिसकी भरपाई हम सभी को ही करनी पड़ेगी हम सब मिलकर वृक्षारोपण का संकल्प लें तो हम प्रकृति की क्षतिपूर्ति कर सकते हैं। एक पेड़ अपने जीवनकाल में 50 लाख रुपए की ऑक्सीजन देता है। पालीथीन व कूड़ा जलाने से वसुंधरा लगातार गरम हो रही है केवल पेड़ लगाकर ही ग्लोबल वार्मिंग पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने कहा माता सीता जी का जीवन पंचवटी में भगवान कृष्ण का जीवन कदंब के पेड़ों पर गुजरा पेड़ों से अर्थ हुआ पुण्य मिलता है। कोतवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि शासकीय, प्रशासकीय, नेताओं का वृक्षारोपण सिर्फ दिखावा और फोटो बाजी तक सीमित है। लेकिन प्रधानपति एवं ग्रामीणों ने मिलकर जो कर दिखाया है। वह काबिले तारीफ है इसके लिए इनकी जितनी प्रसंशा की जाये कम है। वृक्षों के अभाव में आज कल अनेकों बीमारी अपना पाँव पसार रही है, विश्व स्वास्थ्य संगठन सर्वे के अनुसार प्रति वर्ष 2 से 4 लाख लोगों की मौत स्वास संबंधी बीमारी से हो जाती है, हमे ऐसे पौधे लगाने चाहिए जिससे छाव फल और शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मैथा चौकी प्रभारी अनिलेश कुमार, रवि प्रताप सिंह, मोहित सिंह, सिंगर सूरज ठाकुर एवं सिपाही नरेंद्र सिंह अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।