शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के क्षेत्रीय ग्राम बेहटा में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना में चयनित सड़क निर्माण में गिट्टी के साथ-साथ मिट्टी पड़ रही है। ग्राम बेहटा से मैथा स्टेशन तक टूटी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अन्तर्गत होना था। जिसमे ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण की जा रही है। कागजो में सिर्फ सड़क मजबूत दिखाई पड़ रही है, सड़क निर्माण ऐसा हो रहा की जोरदार बारिश से चलने लायक नहीं रहेगी ठेकेदार द्वारा हो रहे इस घटिया निर्माण की जिल्लत से आस-पास के ग्रामीणों को गुजरना पड़ेगा बेहटा से लेकर मैथा स्टेशन के आस-पास के गांवो के लोग बहुत समय से बदहाल सड़क की मुसीबत झेलते चले आ रहे थे। घटिया सड़क के होने से समय से पहले ही टूट जाती एवं छोटे-बड़े हर प्रकार के गड्ढे हो जाते है। जिससे रोड पर एक्सीडेंट हादसा होने की सम्भावनाये बढ़ जाती पर मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना में चयनित होने पर ग्रामीणों को एक आस लगी थी की के अब सड़क निर्माण उत्तमगुढ़वत्ता से होगा पर ठेकेदारों की मनमानीं को लेकर ग्रामीणों में रोष उत्तपन्न है। क्षेत्रीय लोग सड़क निर्माण की गुड़वत्ता की जाँच जिलाधिकारी से शिकायत करने पर चाहते है।