Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न

ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न

इटावा, राहुल तिवारी। थाना ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर पुलिस निगरानी रखें जेल से छूटने वाले परंपरागत अपराधियों पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखेगी भूमि विवाद में निस्तारित होने वाली समस्याओं का मौके का फोटो खींचा जाए और शिकायत के साथ रजिस्टर पर फोटो चस्पा की जाए ड्यूटी के प्रति शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही दिन और रात की गश्त को प्रभावी बनाया जाएगा थाना ऊसराहार पुलिस, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी जनपद की सीमाओं पर चौकसी बनाए रखे।
थाना ऊसराहार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने निर्देश देते हुए कहा कि जमीनों पर कब्जा करने वालों पर भूमाफिया की कार्यवाही की जाए थाना स्तर पर आने वाले भूमि विवाद का निस्तारण किया जाए या कब्जा दिलाया जाए राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर विवादित भूमि की फोटो ले और इसका एक रजिस्टर थाना स्तर पर बनाया जाए और शिकायत का उल्लेख करते हुए उन फोटो को रजिस्टर में चस्पा किया जाए ताकि भविष्य में शिकायत आने पर निस्तारण में आसानी रहे समाधान दिवस में पीड़ित की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया जाए और राजस्व एवं पुलिस की टीम मिलकर शिकायतों को निपटाएं इस में लापरवाही अक्षम रहेगी पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह लगातार अपराधियों पर निगाह बनाए रखें जिन थाना क्षेत्रों में लूट हत्या जैसे अपराध घटित होंगे उन पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा अपराधों को हर हाल में रोकना है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निगहबानी की जाए वाहन चेकिंग अभियान में जनसामान्य प्रभावित ना हो और अपराधी बचकर ना निकले इसकी कोशिश की जाएगी इसके लिए जनता को सहयोग करना होगा वाहनों के कागजात साथ लेकर चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भरथना, ऊसराहार, चैविया थाना में आयोजित समाधान दिवस में भी भाग लिया समाधान दिवस में अजब सिंह गपचिया ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की वहीं ब्रजराज सिंह निवासी कल्याणपुर ने भूमाफियाओं पर जमीन के कब्जा करने की शिकायत की रामचंद्र गुंदेला ने पानी के निकास को रोकने की शिकायत की सभी शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश, पीआरओ जे पी यादव, थाना प्रभारी बृजेश यादव भी मौजूद रहे।