Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक करें पूर्ण

डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक करें पूर्ण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा अपडेट/संशोधित करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक करने की कार्यवाही निर्धारित समयावधि 30 जुलाई तक पूर्ण की जानी है। अभी तक जनपद की 92 शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किये जाने की कार्यवाही नही की गयी है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत मास्टर डाटा भरी गयी सूचनाओं यथा पाठयक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, निर्धारित फीस तथा सीटों की संख्या एवं अन्य किसी सूचना में कोई भी बदलाव किया जा सकता है। यदि पूर्व की सूचनाओं में कोई बदलाव न भी हो तब भी उसे संस्था द्वारा डिजिटल लाक करने के उपरान्त ही मान्य किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने देते हुए बताया कि इस कारण संस्था को मास्टर डाटा परिवर्तन करने अथवा न करने दोनो की दशा में डिजिटल हस्ताक्षर से लाक करना है। ऐसे न करने की दशा में संबंधित शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित रह जायेंगे। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त (नवीन मान्यता प्राप्त एवं पूर्व से मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित) शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि प्रत्येक दशा में अपने लाॅगिन पासवर्ड से अपना मास्टर डाटा निर्धारित समय सीमा 30 जुलाई से पूर्व अद्यतन करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लाॅक कर ले, जिससे छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र अग्रसारित किये जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।