हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग द्वारा लगातार जिले में दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिले की हर तहसील हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ, सभी जगह खाद्य दुकानों पर विभाग छापेमारी कर रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मिठाई, तेल आदि के नमूने की सेम्पलिंग की कार्यवाही की है, वही साथ साथ पॉलीथिन पर भी कार्यवाही करते हुए पानी बेचने वालों पर भी कार्यबाही की है। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी कीमत पर मिलावटी सामान न बिकने दें और किसी कीमत पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। अगर किसी भी जिले में ऐसी शिकायतें आती है तो जिलाधिकारी से लेकर उस विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरेगी इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर रमाशंकर मौर्य के निर्देशन में खाद सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ हर रोज जिले में जगह-जगह चेकिंग कर छापेमारी कर रहे हैं और लगातार सैंपल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको लेकर भी विभाग द्वारा दुकानों पर पॉलिथीन पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा रही है और पानी के पाउच बिक्री पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। विभाग द्वारा पानी की पॉलीथिन बेचे जाने पर लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिसके चलते शहर में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं और पॉलिथीन बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक विभाग द्वारा सैकड़ों की संख्या में सैंपलिंग की कार्रवाई की जा चुकी है और अपर जिला अधिकारी द्वारा लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया जा चुका है। फिर भी जिले में मिलावटी सामानों का कारोबार खुलेआम चल रहा है। अभी हाल ही में नकली चाय पत्ती बनाने वाला कारोबारी पकड़ा गया है। खाद सुरक्षा अधिकारी की माने तो मैं प्रतिदिन अभियान चलाकर दुकानों पर कार्यवाई लगातार चलती रहेगी छापामार कार्यवाही के बाद सैंपलिंग की कार्रवाई की जाती है और सैंपलिंग चेक होने के लिए लखनऊ लैब के लिए भेज दिया जाता है। सैंपल फेल होने पर उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। विभाग द्वारा उस पर जुर्माना भी लगाया जाता है अगर व्यक्ति जुर्माना अदा नहीं करता है तो उसे सजा का प्रावधान होता है यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।