Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिड डे मिल की गुणवत्ता देखने अचानक पहुंचे जिलाधिकारी

मिड डे मिल की गुणवत्ता देखने अचानक पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने मिड डे मील की गुणवत्ता देखने हेतु श्री नगर स्थित मिड डे मिल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां पर बनने वाले मसाले, तेल की पैकिंग तथा उसकी गुणवत्ता को देखा निरीक्षण के दौरान प्रयोग किये जाने वाले मसाले व तेल अच्छी कम्पनी के प्रयोग किये जा रहे थे। उन्होंने स्तेमाल होने वाले पानी को भी देखा जो साफ मिला, चावल, दाल की गुणवत्ता को देखा। आज बनी तहरी को खाकर उसकी गुणवत्ता चेक की तहरी में गाजर, आलू पड़ी थी सोया बिन की मात्रा कम थी उन्होंने कहा कि जो खाना तैयार किया जाये उसमे पड़ने वाली सभी चीज बराबर मात्रा में डालने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहरी को खाकर देखा जिसमें मिर्च की मात्रा ज्यादा थी उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को खाना है। इसमें तीखा कम बनाया जाये।