कानपुर, पंकज कुमार सिंह। तथागत गौतम बुद्ध की देसना पर आधारित पुस्तक ’सुखमय जीवन की कला’ का विमोचन किया गया। इस मौके पर मौजूद विद्वानों ने अपने विचार रखे, बीएसएनएल के पूर्व मंडल अभियंता एसबी सैनी द्वारा लिखी इस पुस्तक को मौजूद लोगों को भेट किया गया, पुस्तक के लेखक एसबी सैनी ने कहा की इस दिन की शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपने पांच शिष्यों को ज्ञान देकर की थी। तभी से गुरु शिष्य की परंपरा के साथ असादी या वर्षवास की शुरुआत हुई। आज के दिन बुद्ध की देसना के सार को समेटे पुस्तक का लोकार्पण कर खुशी रही है। उन्होंने कहा की यह पुस्तक ज्ञान के प्रकाश की किरण साबित होगी जो समाज में तर्क और विज्ञानं की ओर लोगों को अग्रसर करेगी।
शहर के भौती निकट बनपुरवा स्थित बुद्धविहार में आयोजित कार्यक्रम में साढूराम कुशवाह, महेश कुशवाह, सीताराम बौध्द, प्रेम कुशवाह, प्रकाश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा गोविन्द कुशवाहा आदि मौजूद रहे।