कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की प्रधानमंत्री द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का प्रसारण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ में इंवेस्टर्स समिट में आए निवेश प्रस्तावों में शिलान्यास आदि के दो दिवसीय कार्यक्रम को लाइव प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरीय योजनान्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण(न्यू) घटक के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात की नगर पंचायत/नगर पालिका परिषदों में प्रथम चरण में कुल 2.50 लाख अनुदान के रूप में आवास निर्माण हेतु प्रदान किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्रथम किश्त के रूप में धनराशि रू0 50,000 लाभार्थी के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से जनपद स्तर से 267 लाभार्थियों एवं मुख्यालय स्तर से 207 लाभार्थियों को इस प्रकार कुल 474 पात्र लाभार्थियों को पूर्व में लाभान्वित कराया जा चुका है। अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष लाभार्थियों के द्वारा आवास निर्माण का कार्य मानक के अनुसार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजनान्तर्गत व्यक्तिगत आवास निर्माण (विस्तार) के अन्तर्गत कुल स्वीकृत 131 आवासों के सापेक्ष 10 लाभार्थियों के जियो टैग का कार्य पूर्ण कराते हुए प्रथम किश्त धनराशि रू0 50,000 पीएफएमएस के माध्यम से 10 पात्र लाभार्थियों के खाते में मा0 प्रधानमंत्री जी के 28 जुलाई को आयोजित प्रोग्राम में सूडा के माध्यम से सीधे धनराशि उनके खाते में भेजी गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजनान्तर्गत लाभार्थियों का जियो टैग के उपरान्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों से पात्रता संबंधी जांच के उपरान्त 161 लाभार्थी पात्र पाये गये है। उन्होंने बताया कि जांचोपरान्त पात्र पाये गये लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी प्रथम किश्त की धनराशि 50 हजार रू0 पीएफएमएस के माध्यम से निकायवार 161 पात्र व्यक्तियों के खाते में मा0 प्रधानमंत्री जी के आयोजित प्रोग्राम में सूडा के माध्यम से सीधे धनराशि उनके खाते में भेजी जानी है। प्रसारण समारोह में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर विधायक विनोद कटियार व अजीत सिंह पाल ने भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, डूडा आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण व लाभार्थी उपस्थित रहे तथा प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को भी देखा।
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री आवास (शहरी) में पात्र व्यक्तियों को हर हाल में दिया जाये लाभ: डीएम