कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठियों/कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाना है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गोष्ठियों के आयोजन में प्रत्येक विकास खण्ड के अन्तर्गत सभी ग्रामों के कृषकों, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बैकर्स, एनजीओ, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेगे। विकास खण्ड स्तरीय खरीफ कृषि निवेश मेला के दिन कृषि संबंधी जानकारी के साथ विकास खण्ड के चयनित लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन, किट, बीज मिनीकिट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जायेगा। बीज, सूक्ष्म पोषक तत्व एव जिंक आदि क्रय करने हेतु आने वाले कृषकों को राजगीय कृषि बीज भण्डार पर उपस्थित विशेषज्ञ, तकनीकी कर्मचारी द्वारा कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पं0 दीनदयाल उपाध्याय के कृषि एवं किसान संबंधी चिन्तन एवं एकात्म मानव वाद के सिद्धान्त से परिचित कराया जायेगा। उन्होंने कहा है कि इस अवसर पर विभाग एवं निजी सहभागिता (उर्वरक, बीज, कृषि, रक्षा रसायन एवं कृषि उपकरणों के निजी विक्रेता) के आधार पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि विकास खण्ड स्तरीय कोष्ठियाॅ/कृषि निवेश मेलों का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाये। प्राविधक सहायक ग्रुप-सी, बीटीएम, एटीएम, एफडब्लूएस प्रचार प्रसार कर कृषकों को गोष्ठियों में पहुंचाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने विकस खण्ड स्तरीय गोष्ठी/कृषि निवेश मेलों के लिए नोडल अधिकारी नामित किये है। उन्होंने विकास खण्ड रसूलाबाद में 6 अगस्त को स्थल उप संभाग कार्यक्रम का आयोजन कर्ता जगप्रसाद व नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी की देख रेख में गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 7 अगस्त को झींझक विकास खण्ड में स्थल उप सम्भाग में अमित कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, 8 अगस्त को डेरापुर, स्थल परौख, अनुरूद्ध सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, 9 अगस्त को सन्दलपुर स्थल विकास खण्ड परिसर में, प्रदीप कुमार पाल, उ0स0कृ0प्र0अधि0 डेरापुर, 10 अगस्त को राजपुर विकास खण्ड परिसर में राजेन्द्र कुमार पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, 13 अगस्त को मलासा विकास खण्ड परिसर में रामलखन, जिला कृषि अधिकारी, 14 अगस्त को अमरौधा विकास खण्ड के उप संभाग में, अरूण कुमार द्विवेदी, भूमि संरक्षण अधिकारी, 16 अगस्त को अकबरपुर विकास खण्ड स्थल आडिटोरियम हाल विकास भवन माती में, अजय कुमार गुप्ता, उ0स0कृ0प्र0अधि0 अकबरपुर, 17 अगस्त को मैथा विकास खण्ड परिसर में दीपक कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी की देख रेख में किया जायेगा। इसी प्रकार 18 अगस्त को सरवनखेडा विकास खण्ड पररिसर में आयोजनक विजय कुमार व नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गोष्ठी में देख रेख किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि अपनी अपनी देख रेख में खण्ड स्तरीय खरीफ/कृषि निवेश मेलों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।