Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास कार्यों की शिकायत करने पर मारपीट

विकास कार्यों की शिकायत करने पर मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम प्रधान के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की शिकायत करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। आरोप है प्रधान ने अपने समर्थकों सहित रात में उसके घर पर धावा बोला ग्रामीणों के घेर लेने पर 2 लोग मौके से भाग निकले एक व्यक्ति को पीड़ित पक्ष ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम भेलसा निवासी अवधेश कुमार त्रिवेदी ने पुलिस को बताया वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में धांधली की शिकायत ग्रामीणों के साथ उसने उच्चाधिकारियों से की थी। इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान उससे रंजीत रखते हैं। जाचों के शुरू होने से नाराज ग्राम प्रधान गलत इरादे से मंगलवार की रात्रि में अपने साथियों सतीश उर्फ पप्पू पासी, गोलू गुप्ता के साथ घर के बगल में लगी नीम के पेड़ की मदद से घर में कूद गए खटपट की आवाज सुनकर जगह पारिवारिक जनों के शोर मचाने पर आरोपी मारपीट करते हुए मौके से भाग निकले लेकिन सतीश उर्फ भद्दी को घर वालों ने पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और हंड्रेड डायल पर सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सतीश को घर के अंदर से बरामद कर हवालात में बंद कर दिया है। अवधेश का कहना है कि ग्राम प्रधान के आचरण की शिकायत और विकास कार्यों की समीक्षा कराना उसको महंगा पड़ रहा है।