कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मानव विकास परिषद की तत्वाधान में अध्यक्ष अकील अहमद खान की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए अकील अहमद खान ने बताया कि शहर की जर्जर मकानों को लेकर यह ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया है। मकान नंबर 90/77 अनवरगंज फूल वाली गली अनवरगंज 90/79 का पिछला भाग जर्जर व ध्वस्त है। कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है उसकी जांच कराकर गिरा जाने का आदेश दिया जाए। 44/125 तथा 44/51 मिश्री बाजार मेस्टन रोड तथा 90/139 हीरा मनकापुर पुरवा पायनियर कंपाउंड तथा 90/156 इफ्तिखाराबाद यह मकान बहुत ही जर्जर हालत में है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जांच करने के बाद इसको तत्काल गिराया जाए। दहेली सुजानपुर गांव रामचरण कृपाल बिहारी उतर गई। अयोध्या प्रसाद उर्फ पंडा का मकान 57 खाली पड़ा है। यह सब गांव के बाहर मकान बनाकर रहने लगे हैं। उस मकान की छत और दीवार झुकी हुई है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जांच कराकर इसको भी गिरवा दिया जाए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया। कि सभी मकानों की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में अकील अहमद खान, राम सिंह राजपूत, हाजी इरशाद पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।