कानपुर, स्वप्निल तिवारी। लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत की ओर एक कदम बढ़ाया और उस अभियान का नाम स्वच्छ भारत की ओर रखा गया। जिसके लिए आम जनमानस को जागरुक किया गया। कि कूड़ा सार्वजनिक स्थल पर ना फैलाएं। खुले में शौच ना करें। जिसके लिए लाखों रुपए के विज्ञापन भी दिए गए। लेकिन यह अभियान जमीन पर आते आते अभियान की दम निकल जाती है। कुछ यही नजारा नवीन मार्केट में बाथरूम में देखने को मिला जहां भूमाफियाओं ने बाथरूम में कब्जा कर रखा है। कहीं-कहीं पर तो मठ्ठाधीश दुकानदारों ने बाथरूम पर ताला लगा रखा है। तो कहीं बाथरुम के सामने दुकान खोल रखी है। अब अगर किसी महिला को बाथरुम जाना हो तो वह बेचारी कैसे बाथरूम जाए और यह सब नवीन मार्केट शॉप कीपर एसोसिएशन कि शह पर भू माफिया कर रहे हैं। दबी आवाज में नवीन मार्केट के दुकानदार कहते हैं। कि नवीन मार्केट शॉप कीपर एसोसिएशन यह एक फर्जी संगठन है। जिसमें लगभग 25-30 सालों से कोई चुनाव नहीं हुआ है। और यह एक फर्जी संगठन है। जो सिर्फ आर्थिक लाभ के लिए चलाया जा रहा है। जिसने नवीन मार्केट का सत्यानाश कर दिया है लाखों की जमीन हड़प गए हैं। कुछ दुकानदार तो यहां तक कहते हैं कि और शहरों में तो अतिक्रमण सड़क के ऊपर होता है लेकिन नवीन मार्केट में तो सड़क के नीचे अतिक्रमण कर रखा है। नवीन मार्केट में अधिकतर दुकानों ने तल घर बना रखा है। और वह तल घर दुकान से सड़कों तक आ गया है। अगर भगवान ना करें कभी भूकंप आ गया तो नवीन मार्केट का तो भगवान ही मालिक है। कुछ दुकानदार तो नाम ना छापने की शर्त पर कहते हैं। कि नवीन मार्केट शॉप कीपर एसोसिएशन इस फर्जी संस्था के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की सरकार के कद्दावर नेताओं से सेटिंग कर रखी है। जिसमे उनका आशीर्वाद भी मिल जाता है और सबसे बड़ी बात है। कि जब कोई इस फर्जी संस्था का विरोध करता है। तो उस को परेशान करने का काम किया जाता है। जिसमें शहर के अधिकारी भी शामिल है। नवीन मार्केट की तो यह हालत है कि राम नाम की लूट है। लूट सके तो लूट जहां प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत की ओर अभियान चला रहे हैं। वही उसी अभियान को नवीन मार्केट के भू माफियाओं ने बाथरूम में ताला लगा रखा है। अब अगर किसी को बाथरूम जाना हो तो वह समझ के किनारे ही शुरू हो जाता है। इन भू माफियाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को ताला लगा रखा है। राम जाने क्या होगा। इस नवीन मार्केट का भगवान बचाए इन भूमाफियों से नवीन मार्केट को।