कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला निवासी हिस्ट्रीशीटर का शव आज तड़के सुबह ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने नदी से निकाल कर परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जलाला निवासी घनश्याम सिंह बाबा इलाके का नामी हिस्ट्रीशीटर था। जिस पर क्षेत्र में करीब 2 दर्जन से ज्यादा राहजनी लूटपाट डकैती चोरी मारपीट आदि के मुकदमे दर्ज थे। लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि घनश्याम बाबा ने पिछले कुछ वर्षों से सारे गलत काम बंद कर दिए थे।और गांव के बाहर स्थित मंदिर में रहने लगा था। दो युवकों द्वारा शब को नो नदी में फेंके जाने की बात प्रकाश में आई है। मृतक के भाई चतुर सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नोन नदी में तलाश करवाई जिस पर घनश्याम बाबा का शव प्राप्त हो गया। मृतक के चप्पल व तहमत उस स्थान से लगभग 500 मीटर दूरी पर पाए गए जहां कई और भी लोगों के पैरों के निशान थे मृतक के परिवार के अनुसार गांव के ही दो युवक मोनू वह छुटकू मृतक को बुधवार अपराहन घर से लिवा ले गए थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक के भाई चतुरसिंह की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।