सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में 15 अगस्त को परम्परागत ढंग व हर्षोउल्लास के साथ मनाये स्वतंत्रता दिवस: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को 15 अगस्त 2018 को परम्परागत ढंग व हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के निर्देश दिये है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालयों, भवनों अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक स्मारको को रोशन किये जाने के भी निर्देश दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि 15 अगस्त को समस्त कार्यालयाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारियों, एसडीएम आदि अधिकारीगण प्रातः 7 बजे कलेक्टेªट परिसर एवं जनपद के समस्त सरकारी गैर सरकारी स्थानों में देश भक्ति गीतों की रिकार्डिंग एवं स्कूलों में बच्चों की प्रभात फेरी तथा जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिका तथा ब्लाक स्तर पर स्कूली बच्च्चों की भी प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होंने कहा कि प्रातः 8.30 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को माल्यार्पण तथा सम्मान भी किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा ओपन क्रासकन्ट्री दौड प्रातः 9 बजे की जायेगी। 9ः30 बजे कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा।़ इसी प्रकार 15 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे जिलाधिकारी व सीएमओ द्वारा जिला अस्पताल में असहाय, गरीब, निर्बल व कुष्ठ रोगियो को फलो का वितरण किया जायेगा तथा 2 बजे हिन्दी भवन में गोष्ठी व जवाहर नवोदय विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले। समारोह में स्वाधीनता संग्राम सेनानी को ससम्मान आमंत्रित किया जाये। उन्होने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी/कर्मचारी वृक्षारोपण करें तथा साथ ही स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव पर बल दें।