Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार राजू शर्मा के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

पत्रकार राजू शर्मा के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र के गांव सोनई में 5 अगस्त को कवरेज करने के दौरान पत्रकार राजू शर्मा के ऊपर हमला किया गया और हमलावरों ने पत्रकार के साथ मारपीट कर कैमरा छीन लिया। जिसकी सूचना पत्रकार द्वारा क्षेत्रीय पुलिस को दी गई और पुलिस ने मुकद्दमा भी दर्ज किया। लेकिन रिपोर्ट पीड़ित पत्रकार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार नहीं लिखी गई और न ही हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने घटना की निन्दा करते हुये हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर समिति जिलाध्यक्ष सोनवीर चैधरी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलधिकारी को दिया।
ज्ञापन देने वालों में राजदीप तोमर, राहुल शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, चन्दन, पी.सी. शर्मा, राजेश सिंघल, रामप्रकाश आजाद, इरफान, नरेश सागर, धीरज उपाध्याय, विनोद, योगेश चैधरी, मनोज जादौन, शम्भू नाथ पुरोहित, सन्तोष त्रिवेदी, खगेन्द्र तोमर, अरूणवीर पौरूष आदि शामिल थे।