Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने नियुक्ति विभाग की वेबसाइट का किया शुभारम्भ

मुख्य सचिव ने नियुक्ति विभाग की वेबसाइट का किया शुभारम्भ

नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित: मुख्य सचिव 
नई वेबसाइट से आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 अधिकारियों की तैनात का विवरण जन सामान्य के लिये पारदर्शिता के साथ होगा उपलब्ध: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि नियुक्ति विभाग की कार्यप्रणाली के सुगम और सुचारु रूप से संचालित कराने एवं भारत सरकार के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने को दृष्टिगत रखते हुये नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट विकसित करायी गयी है। नई वेबसाइट में आई0ए0एस0/पी0सी0एस0 अधिकारियों की तैनाती का विवरण जन सामान्य के लिये पारदर्शिता के साथ उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के अतिरिक्त प्रदेश में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में भी वांछित जानकारी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने हेतु बेहतर पहल की गयी है।  मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नियुक्ति विभाग की वेबसाइट www.niyuktionline.upsdc.gov.in का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के स्थानान्तरण के फलस्वरूप उनकी तैनाती की सूचना तत्काल वेबसाइट पर नियुक्ति विभाग में तैनात कम्प्यूटर आॅपरेटर द्वारा अद्यतन की जाती रहेगी।  कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, विशेष सचिव नियुक्ति संजय कुमार, विशेष सचिव कार्मिक शीतला प्रसाद, संयुक्त सचिव नियुक्ति धनन्जय शुक्ल सहित सम्बन्धित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।