Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामाजिक एकता से ही बनेगा मजबूत राष्ट्र

सामाजिक एकता से ही बनेगा मजबूत राष्ट्र

कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कल्याणपुर आवास विकास केशवपुरम् स्थित डाक्टर अम्बेडकर भवन पार्क में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर लोगों ने एकता की शपथ ली आजादी की लड़ाई में कुरबानी देने वाले वीरों को याद किया गया।
समिति चेयरमैन आरए गौतम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और कहा कि सामाजिक एकता से ही राष्ट्र को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भेदभाव और पाखण्ड देश को कमजोर करता है इस लिए इसे मिटाकर हम सबको एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों ने अग्रणी भूमिका निभाई है और अपना बलिदान देकर हमें आजाद कराया जिसमें सैकडों शहीद आज इतिहास में महरूम है।शहीद ऊधम सिंह, भगत सिंह, वीरांगना झलकारी बाई, उदैया, मातादीन, जैसे सैकड़ों वीर योद्धाओं ने देश की खातिर अपना बलिदान दिया। डाक्टर सुभाष चन्द्रा ने कहा कि बाबा साहब डा.अम्बेडकर ने कहा था कि पांच हजार साल की तुम्हारी गुलामी की जंजीरों को मैंने संविधान के द्वारा काट दिया। अब इस आजादी को आपको कायम रखना है। इस दौरान आमंत्रित अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर भवन के सामने अम्बेडकर पार्क में बृक्षारोपण किया गया। स्वतंत्रता दिवस की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया।बच्चों को टाफी व चोकलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम मे बी.लाल, पी.जिग्यासु, करुणानन्द यस.डी. आर्या, पंकज, अवधेश कुरील, पिंकी चन्द्रा, सरोज गौतम, प्रेम लता वर्मा, सोहन लाल वर्मा, रामलखन, राज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।