वार्ड में फैली गंदगी व विद्यालय की व्यवस्था पर दिखाई नाराजगी
सरकारी हैण्डपंपों में नोडल सचिव को पडा मिला समर सेबिल, कहा कि यह किसी की जागीर नही
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का सचिव नियोजन एवं जनपद की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिलने पर सफाई नायक को कडी फटकार लगायी तथा वार्ड की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 2016 में ग्राम पंचायत बाढ़ापुर को नगरीय क्षेत्र में जोडते हुए वार्ड नम्बर 1 का नोडल सचिव नीना शर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी केदानाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता, उप जिलाधिकारी आनन्द सिंह, तहसीलदार ऋषिकांत राजवंशी आदि की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नीना शर्मा को वार्ड के परिषदीय विद्यालय में 10ः15 बजे विद्यालय में नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा झाडू लगाते पाया गया जिससे स्पष्ट हुआ कि विद्यालय भी देरी से खुला है। वहीं जब गलियों में पहुंची तो देखा सडकों पर नालियों की सिल्ट जमा है तथा घरों का कूडा भी नालियों पर पडा है इस मामले में सफाई नायक व नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कूड पात्र रास्ता सकरी होने के चलते यहां रखा जाना संभव नही हो सका तथा डोर टू डोर कूडा उठाने की सेवा भी बदहाल मिली। वही वार्ड के निवासियों ने बताया कि हफ्तों सफाई कर्मचारी यहां झाडू लगाने नही आते है तथा वार्ड के अन्दर भी सीसी सडक पर जल भराव होने के मामले में भी नोडल सचिव का पारा चढकर बोला जबकि वार्ड में लगे सरकारी हैण्डपंप में समर सेबिल पडे होने के मामले में नगर पंचायत लिपिक राजेश कुमार को तुरंत समर सेबिल हटाये जाने के निर्देश दिये गये और हैण्डपंप का संचालन करने की भी बात कही गयी तथा वार्ड की गलियों में बंधे जानवरों को हटाने तथा जानवरों के मुखिया से टीकाकरण संबंधी मामले में भी जानकारी ली। यहीं नही सचिव नियोजन नीना शर्मा ने सफाई व दवा छिड़काव इत्यादि के मामले में नगर पंचायत से बजट संबंधी पूरी जानकारी तलब की। इस मौके पर अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » अकबरपुर के वार्ड नम्बर 1 दीनदयाल नगर का नोडल सचिव नीना शर्मा ने किया औचक निरीक्षण