Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना बिजली के 4 साल से ग्रामीणों को विधुत विभाग भेज रहा बिजली का बिल ग्रामीण परेशान

बिना बिजली के 4 साल से ग्रामीणों को विधुत विभाग भेज रहा बिजली का बिल ग्रामीण परेशान

बिजली विभाग का निराला रूप

13 साल पहले गांव के बाहर बिजली की लाइन उसके बाद भी गांवों में बिजली की सुविधा नहीं
सैनिक छविराम लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 13 साल पहले गांव के बाहर लगाये गए खम्भे के बाद भी नहीं पहुंची बोझा गांव के अंदर बिजली। ग्रामीणों के बिना बिजली की सुविधा दिए बगैर ही 4 सालों से लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। वहीं सैनिक छविराम कश्यप ने बताया कि वह समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने यह भी बताया कि उनको समाज सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है आप को बता दे कि छवि राम देश सेवा सीमा पर तैनात होकर देश सेवा पूरी ईमानदारी के साथ निभाते है। जब वह छुट्टी पर अपने गांव बोझा कानपुर नगर आते है तो वह समाज सेवा करते है। फिर भी उनको व उनके गांव वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों को लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। बिजली का इस्तेमाल किये बगैर ही उनको इस तरह विधुत विभाग द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। शनिवार को शिवली विधुत उपकेन्द्र पर एसडीओ मिश्रा से सम्पर्क किया उसके बाद भी कोई आश्वासन नहीं मिला। एसडीओ ने बताया कि उच्च अधिकारियों से सम्पर्क करें। तभी आप का समाधान हो सकता है। वह इस काम को नहीं कर सकते है। सैनिक छवि राम व उसके गांव के ग्रामीण दर दर भटक रहे है कोई भी अधिकारी उनके काम को करने के लिए तैयार नहीं है। गांव के अंदर सप्लाई भी नहीं पहुंची है। 5 साल पहले विधुत उपकेंद्र से कनेक्शन लेने की बात कही गई थी कि लोग कनेक्शन ले ले तो उनके गांव में लाइन चालू कर दी जायेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ 25 लोगों ने कनेक्शन तो करा लिये। लेकिन बिजली घरों तक नहीं पहुंची। लेकिन बिल समय से पहले ही घर तक आ पहुंचा। बिल देख ग्रामीण के चहरे का रंग उड़ गया। फौरन ग्रामीणों ने सैनिक छविराम के साथ अधिकारियों व मंत्री के चक्कर लगाना शुरू कर दिए। फिर घर में तो बिजली का बिल नहीं पहुंचा लेकिन बिल लगातार बढ़ रहा। लेकिन अधिकारियों के रूह नहीं रेग रहा है। विनोद, मलखान, पूजा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।