Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की गई

ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की गई

सुधीर सिंह भदौरिया उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप ग्राम सरैया में सरकारी मानक के अनुरुप शौचालय बनाये जाने की मांग की और बीडीओ को तत्काल रूप से आदेशित करने को कहा। उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र को लेते ही बीडीओ मैथा को निर्देशित किया कि सभी ग्रामीणों को सरकारी मानक के रूप में शौचालय बनवाये जाने का कार्य किया जाए और जल्द ही कार्यवाही करते हूये प्रेषित करने को कहा। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को अपनी समस्या को अवगत करा कर शौचालय बनाये जाने की मांग करते मैथा तहसील प्रांगण में जा पहुंचे। लायर्स एसोसिएशन मैथा अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने ग्रामीणों के साथ उपजिलाधिकारी मैथा के साथ चर्चा की मैथा उपजिलाधिकारी से सांत्वना मिलने के बाद सभी ग्रामीण वापस गांव लौटे। वही मुख्य रूप से रामप्रताप चौहान एडवोकेट, अनुराग स्वर्णकार, ममता, राजा, देवेन्द्र, तेज बहादुर, रामसिंह, शीला, रामबहादुर आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।