Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बम भोला समिति जागेश्वर मन्दिर में बिठूर से गंगा जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे

बम भोला समिति जागेश्वर मन्दिर में बिठूर से गंगा जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे

शिवली कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। विगत वर्षों की भांति चतुर्थ विशाल कांवर यात्रा माँ अथैया देवी प्रांगण से बिठूर से गंगा जल भरकर बाबा जागेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा। बम भोला समिति ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम के साथ बाबा भोले नाथ के दरबार जागेश्वर मन्दिर में बिठूर से गंगा जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे। सैकड़ो श्रद्धालु नाच गाना करते हुए। गंगा जल भरने के लिये बिठूर जाते है गंगा जल भरने के बाद लगभग 35 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद बाबा भोले के दरबार मे आकर जल चढ़ाते है। शिवली नगरी नाम बाबा जागेश्वर के शिवलिंग के नाम पर कस्बे का नाम शिवली पड़ा। कावरिया कांवर जागेश्वर मन्दिर में चढ़ाते है। सावन माह के आखिरी सोमवार को प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं में यह उत्साह देखा जाता है। सावन में भगवान शिव की आराधना कर भगवान भोलेनाथ से मनोकामना पूरी होने की आश में सभी भक्त बड़ी आस्था के साथ पूजा अर्चना करते है। बम भोला समिति के सदस्य रामजी, अवस्थी, मोनू, हरदेश, सुरेन्द्र यादव, रवी, विनय शर्मा, रिशु, हर्षित, शुभम, चारु, चंदन, अभय, अनुराग, कमलेश आदि लोग मौजूद रहेंगे।