फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।
जिसमें थाना रसूलपुर पुलिस के उ0नि0 सर्वेश कुमार मय हमराहीगण द्वारा पैदल गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान वकीलपुर मण्डी से अभियुक्तगण कामराज पुत्र सारिक नि0 ग्राम व थाना रसूलपुरए 2. हाजीनदीम पुत्र हाजीसलीम नि0 मोती मस्जिद वाली गली थाना रसूलपुरए 3.फरमान पुत्र जहर नि0 नालबन्द चौराहा थाना रसूलपुरए 4.शंशूल पुत्र ईब्राहसन नि0 मौ0 शीशग्राम थाना रसूलपुर को सार्वजनिक स्थान् पर जूआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है । अभियुक्तगण से 52 ताश पत्ता व 4100 रूपये मौके से नाजायज बरामद किये । इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 618ध्18 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह मय हमराहीगण द्वारा पैदल गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान मौ0 गुढई से अभियुक्तगण 1.जाकिर पुत्र सलीम नि0 बाल्मिक बस्ती थाना रसूलपुरए 2. इकबाल पुत्र जफरूद्दीन नि0 झूमियाटौला थाना रसूलपुरए 3.सद्दाम पुत्र खालिद नि0 होली वाली भट्टी थाना रसूलपुर को सार्वजनिक स्थान् पर जूआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है । अभियुक्तगण से 52 ताश पत्ता व 4100 रूपये मौके से नाजायज बरामद किये । इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 619ध्18 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया ।
एचसीपी राजेन्द्र सिंह मय हमराहीगण द्वारा पैदल गस्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान ग्राम दतावली मटसैना से अभियुक्त अवनीश उर्फ कल्वे उर्फ रिंकु पुत्र रामविलास नि0 ग्राम दतावली मटसैना को एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है । इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 245ध्18 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।