कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अगस्त केरल में विनाशकारी बाढ़ में अब तक 357 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार ने भी उसको गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। वहां खाने पीने, रहने, दवा आदि की भयंकर समस्या खड़ी हो चुकी है। समाजवादी पार्टी और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में आज कानपुर के कई बाजारों में गुलाब का फूल लेकर मदद मांगो अभियान चलाके दुकानदारों, व्यापारियों, फैक्ट्री मालिकों, ठेले वालों और आम नागरिकों से आर्थिक मदद ली गई। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की केरल में विनाशकारी बाढ़ में अब तक 357 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार ने भी उसको गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। वहां खाने पीने, रहने, दवा आदि की भयंकर समस्या खड़ी हो चुकी है। हमेशा की तरह ऐसी परिस्तिथियों में कानपुर दिल खोल के मदद के हाथ आगे बढ़ाएगा। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की जमा की गई रकम को जिलाधिकारी कानपुर को सौंप दी जाएगी ताकि वे इसको केरल आपदा के लिए प्रयोग कर सकें। अभिमन्यु ने बताया कि अभियान रोज चलता रहेगा और एकत्रित नकद, सामग्री, वस्त्र आदि पूरी लिखापढ़ी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करवाते रहेंगे।
आज मदद मांगों अभियान माल रोड, पटकापुर, शिवाला व परेड में चलाया गया है। अभिमन्यु ने बताया की बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। अभिमन्यु ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने भी सब से केरल के लिए हर सम्भव मदद की अपील की है। हर समाजवादी हर सम्भव मदद के लिए प्रयास करेगा। केरल ने भारत को टूरिस्म का हब बनाने में अतुलनीय योगदान दिया है और आज जब केरल को हमारी जरूरत है तो पूरे देश को केरल के लिए खड़ा होना चहिये। समाजवादी पार्टी और प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा गुलाब का फूल देकर सब दानकर्ताओं को धन्यवाद किया गया। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश महासचिव और जेल पर्यवेक्षक हरप्रीत सिंह बब्बर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह संधू, बॉबी सिंह, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, कानपुर नगर अध्यक्ष शुभम जेटली, मनोज सोनी, अमर सोनी, महेश गुप्ता आदि मौजूद थे।