हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिटी रेलवे स्टेशन पर आज भीख मांग रहे मासूम 2 सगे भाईयों को जीआरपी पुलिस ने पकड लिया और उनके मां-बाप को भी बुला लिया। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने मासूम बच्चों को चीज दिलवायी और उन्हें पढाई के लिए प्रेरित किया।
सिटी रेलवे स्टेशन पर आज 2 मासूम बच्चे सगे भाई यात्रियों से भीख मांग रहे थे और इन बच्चों पर जीआरपी थाना प्रभारी सोनू राजौरा की नजर पड गई तो उन्होंने इन्हें पकड लिया और थाने ले आये। थाना प्रभारी ने मासूम बच्चों को प्यार देते हुए जहां चीज दिलवायी वहीं उन्होंने भीख मंगवाने वाले मां बाप को भी बुला लिया और डांटा तथा उन्हें समझाया कि मासूम बच्चों भीख मंगवाना जहां अपराध है वहीं उन्होंने उन्हें बच्चों को पढाई हेतु प्रेरित किया। एसओ ने मां-बाप को हिदायत भी दी कि अगर बच्चों से भीख मंगवाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। थाना प्रभारी ने मासूम बच्चे 4 वर्षीय व 6 वर्षीय अनी व सनी पुत्रगण सुक्खी निवासी मुस्तफाबाद थाना सुहल्ला बिजनौर को मां बाप के सुपुर्द कर दिया।