कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विभाग द्वारा संचालित सोलर फोटोवोल्टेइक इरीगेशन पम्प योजना के अन्तर्गत कृषकों की चयन प्रकिया की बीती 18 अगस्त से 31 अगस्त तक बढाई जाने की स्वीकृत विशे्ष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ – पहले सोलर पम्प पाओ के सिद्वान्त पर सोलर पम्प दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि जो कृ्षक सोलर पम्प लगवाना चाहते है उन्हे 02 एचपी के लिए 04 इंच की बोरिंग तथा 03 एचपी एंव 05 एचपी के लिये 06 इंच की बोरिंग कराते हुये अपना पंजीकरण करा दें। उन्होंने बताया कि इन सीटू योजना के अन्तर्गत चिन्हित सभी कृषि यन्त्रों पर अनुदान की व्यवस्था है भारत सरकार द्वारा इम्पैनेल्ड कम्पनियों से ही यन्त्रों को क्रय करना होगा। अन्य कम्पनियों से यन्त्र खरीदने पर अनुदान देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन सीटू योजना के अन्तर्गत कुछ यन्त्रों का पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है। जैसे-रिवर्सवेल मैकेनीकल प्लाउ, सीड ड्रिल /जीरोड्रिल सीडकम फट्रीलाइजर, मल्चर, सुपरस्ट्रा मेनेजमेन्ट, श्रव मास्टर, कटर कमस्प्रेडर आदि यन्त्रो का पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है। इच्छुक कृृषक पंजीकरण करा लें जिससे कि योजना का लाभ समय से मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त ग्राम पचांयतो सार्वजनिक स्थानों जैसे प्राथमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पंचायत घर आदि स्थानों पर खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृ़िद्व से सम्बन्धित फ्ैलक्स बैनर कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, प्रा0सहायक,बी0टी0एम0 द्वारा लगवाये जायेगे। जिससे कषको को अपनी फसल का विक्रय मूल्य की जानकारी हो सके। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय विकास भवन माती कानपुर देहात से कृषक सम्पर्क कर सकते है।