शासी निकाय की बैठक में सभी एसडीएम व अधिशाषी अधिकारी अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर दे सत्यापन रिपोर्ट: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासी निकाय की बैठक में कहा कि औद्योगिक केन्द्र रनियां व जैनपुर में है। प्रसिद्ध स्थल अकबरपुर में शुक्ल बाताब व शिवली में शोभन गांव के पास हनुमान मंदिर है। समस्त नगरीय निकायों के अन्तर्गत कुल 26 मलिन बस्तियां चिन्हित है। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास के साथ साथ नगरीय निकायों में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व दैनिक रोजी रोटी तलाश करने वाले मजदूर तबके के लोगों के लिए अपना निजी आवास मुहैया कराने में तथा महिलाओं में बचत की आदद डालने व समूह बनाकर रोजगार करने की योजना डूडा द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में निवास करने वाले लोगों की मूल भूत सुविधाओं जैसे आवागमन व जल निकासी के लिए सीसी रोड/इंटरलाकिंग रोड, नाली का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधायें, प्राथमिक शिक्षा, जागरूकता शुद्ध हवा के लिए स्वच्छ जल की आपूर्ति आवास व अन्य नागरिक सुविधाओं उपलब्ध न होने के कारण इन बस्तियों ने मलिन रूप धारण कर लिया है। जनपद में 9 नगरीय निकायों में कुल 26 मलिन बस्तियां घोषित की गयी है। इसके लिए अभिकरण प्रयत्नशील प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में लापरवाही न बरते समय व गुणवत्तापरक तरीके से कार्यो को किया जाये। उन्होंने कहा कि पुखरायां नगर परिषद में मलिन बस्तियां 5, अकबरपुर में 5, रूरा में 1, शिवली में 1, झींझक 1, रसूलाबाद 4, डेरापुर 1, सिकन्दरा 3, अमरौधा 4 है। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों, एसडीएम आदि को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह देख ले कि और मलिन बस्तियां है कि नही उनका भी रिपोर्ट सत्यापन कर प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग के लिए योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो शहरी आवास बन कर तैयार हो गये है उनका सत्यापन कराया जाये तथा पात्र व्यक्ति को ही आवंटित किया जाये। बैठक में अकबरपुर ईओ के अनुपस्थित पर डीएम ने रोष प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एसडीएम विजेता, दीपाली कौशिक, रामशिरोमणि, राजीव राज, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, ईओ, परियोजना अधिकारी डूडा पवन कुमार, अवर अभियन्ता डूडा आफताब अहमद, नगर पालिका पुखरायां अध्यक्ष व अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।