कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में कुल 07 मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्पों का लक्ष्य प्राप्त है जिनमें 6 तहसील स्तर पर एवं एक मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जाना है जिसके तहत कार्यवाही पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक विद्यालयों में पढने वाले दिव्यांग बच्चे लाभान्वित किये जायेंगे। मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्प आयोजन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्प की पूरी तैयारी कर ले।
जिलाधिकारी ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान, समेकित शिक्षा के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया जाना है जिसके तहत संबंधित अधिकारी कार्यवाही को समय से पूर्ण कर ले। उन्होंने कहा कि कैम्प का आयोजन तहसील व ब्लाक स्तर पर किया जायेगा। मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्प आयोजित करने हेतु चिकित्सकों के दल में 01 अर्थोपेडिक सर्जन, 01 ईएनटी सर्जन, 01 नेत्र विशेषज्ञ एवं 01 साइकोलाॅजिस्ट/साइकिटिशियन का सम्मिलित होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं टीचर्स एजूकेशन के वर्ष 2018-19 से नवीन कार्यक्रम (इंटीगे्रटेड सेम फार स्कूल एजूकेशन) समग्र शिक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल एसेसमेण्ट कैम्प आयोजित कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, महिला बाल विकास (जिला कार्यक्रम अधिकारी), दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा पंचायती राज आदि विभागों के अधिकारी कार्ययोजना तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि जिन बच्चांे को उपकरण एवं करेक्टिव सर्जरी की आवश्यकता है उनको भी चिन्हित किया जाना है जिसकी कार्यवाही भी की जाये। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला पंचायती राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।