कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऐसी शिक्षण संस्थायें जिनके द्वारा मास्टर डाटा अपडेट करने हेतु निर्धारित तिथि 07 अगस्त 2018 तक मास्टर डाटा पूर्ण न करने की स्थिति में शिक्षण संस्थाओं को सम्बन्धित विश्वविद्यालय/ अफलियेटिंग एजेन्सी के लाॅगिन से पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि विवरण अंकित कर 30 अगस्त 2018 तक डिजिटल लाक से पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनपद की 02 शिक्षण संस्थायें तत्काल सम्बन्धित विश्वविद्यालय से सम्पर्क करते हुए निर्धारित अवधि(30 अगस्त 2018) में मास्टर डाटा पूर्ण कराने की कार्यवाही करें। इसके उपरान्त भी मास्टर डाटा अपडेट न कराने की स्थिति में शिक्षण संस्थान स्वयं उत्तरदायी होंगे।