Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एड० श्याम बाबू सचान अध्यक्ष व एड० शिव सिंह परमार महामंत्री पद पर जीते

एड० श्याम बाबू सचान अध्यक्ष व एड० शिव सिंह परमार महामंत्री पद पर जीते

विजय प्रत्याशियों को साथियों व शुभ चिंतकों ने दी बधाई
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव बुधवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया। पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत लॉयर्स हाल में सुबह 10ः00 बजे से करीब 3ः30 बजे अपराहन तक चले मतदान में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए सीधी लड़ाई हुई जिसमें बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट श्याम बाबू सचान को 69 एडवोकेट संतोष कुमार श्रीवास्तव को 57 मत मिले एक मत अवैध घोषित हो गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद में एडवोकेट मेवालाल कुरील को 63 वोट व एड. श्याम मनोहर मिश्रा को भी 63 वोट मिले एक मत को अवैध घोषित किया गया महामंत्री पद के लिए कांटे की टक्कर में एडवोकेट अनूप तिवारी को 63 मत व एडवोकेट शिव सिंह परमार को 64 वोट प्राप्त हुए कुल 128 अधिवक्ताओं में 127 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एक अधिवक्ता पुलिस अभिरक्षा में होने के कारण अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके। निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता जगपाल सिंह अधिवक्ता सत्यनारायण शर्मा अधिवक्ता नवीन कमल की टीम द्वारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट श्यामबाबू सचान को 12 मतों से विजई घोषित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मेवालाल कुरील व श्याम मनोहर मिश्रा को बराबर बराबर वोट मिलने के कारण लॉटरी डाली गई जिसमें मेवालाल कुरील विजई घोषित हुए महामंत्री पद के प्रत्याशी शिव सिंह परमार को एकमत से अपने प्रतिद्वंदी से विजई घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा विजई प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक चुनाव में उपाध्यक्ष पद से एडवोकेट सुरेंद्र उमराव, एडवोकेट गिरीश चंद तिवारी को कोषाध्यक्ष, एडवोकेट सूर्य प्रताप भान सिंह को मंत्री, संयुक्त मंत्री प्रशासन एडवोकेट अजय सोनकर, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद से एडवोकेट योगेंद्र सिंह कुशवाहा को निर्विरोध चुना जा चुका है। विजई प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताओं कर्मचारियों हितैषियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।