चारू अवस्थी ने साथियों से किया सहयोग की अपील
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली में रामलीला की तैयारियां जोरों पर शिवली लंका मैदान पर किया गया पूजन। नवनिर्वाचित रामलीला अध्यक्ष मोहित अवस्थी उर्फ चारु ने लंका मैदान में पूजन कर बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद। शिवली रामलीला वर्षों से निरंतर कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न कलाकारों के माध्यम से सम्पन्न होती रही है। शिवली रामलीला अपने आप में ही अहम महत्व रखती है क्योंकि शिवली की पावन धरती पर कई महान कलाकार हुए जिसने सिर्फ शिवली का ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे महान पुरुषों की धरती पर रामलीलाओं का मंचन अपने आप में ही एक महत्व रखती है। आपको बता दे कि परशुराम अभिनेता शिवदत्त अग्निहोत्री जिसने अपनी कला पर शिवली ही नहीं उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन कर दिखाया है। ऐसे महान अभिनेता की कमी पूरे उत्तर प्रदेश को कमी महसूस होती है जिसने अभिनय के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी एक छाप छोड़ दी है। शिवली ऐसे महान अभिनेता की पावन धरती है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष चारु अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष महान कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। हर बार से भी बेहतर कार्यक्रम कराने की युवाओं में जोश है। भाजपा नेता चारु अवस्थी के ऊपर कम उम्र में ही बड़ी जिम्मेदारियों का बोझ है वह अपने कर्तव्यों, मेहनत कर अपनी जिम्मेदारियों को हो हर एक कार्य बड़ी ही शिद्दत से निभाते रहे है। उनके पास भारी युवा साथियों का साथ भी हर एक मुकाम में मिलता रहा है। इस बार भी युवाओं का साथ चारु अवस्थी के कदम-कदम पर साथ देखने को मिल रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामलीला समिति ने शिवली के लंका मैदान में पूजन अर्चना कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भगवान से प्रार्थना के साथ बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान चेयरमैन अवधेश शुक्ल, दीपू शुक्ल, सुनील मिश्रा, शशिकांत शुक्ला, सत्य देव दीक्षित, लालू बाजपेई, के. के. द्विवेदी, लालू पाठक, पुनीत अवस्थी, ओम प्रकाश मिश्रा, विनोद शुक्ला, राजकुमार तिवारी, छइयन तिवारी, नवीन तिवारी, विष्णु दीक्षित, भीम सक्सेना, अमन पाठक, सौरभ मिश्रा, श्याम मिश्रा, विवेक द्विवेदी, अनुभव मिश्रा, प्रांजुल पाण्डे, अवनीश शुक्ल, रामजी तिवारी, राधारमण श्रीवास्तव आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।