Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इटावा जंक्शन स्टेशन के पास फिर से टूटा पावर सप्लाई का तार रेल यातायात बाधित

इटावा जंक्शन स्टेशन के पास फिर से टूटा पावर सप्लाई का तार रेल यातायात बाधित

कानपुर टूंडला रेल खण्ड के इटावा जंक्शन स्टेशन के पास फिर से टूटा बिजली लाइन
नीलांचल एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन गाड़िया रूकी रही
इटावा, राहुल तिवारी। कानपुर टूंडला रेल खण्ड के इटावा जंक्शन स्टेशन मे कल शाम फिर से टूटा बिजली लाइन का तार दिल्ली हावड़ा रेल लाइन की अप लाइन पर यातायात बंद नीलांचल, तूफान, कालका एक्सप्रेस गाड़िया स्टेशन के पास रुकी और गाड़ियां इटावा रेलवे स्टेशन के पीछे खड़ी रही। जिनमे से शताब्दी एक्सप्रेस, मूरी एक्सप्रेस व अन्य गाड़ियां भी कई घंटों लेट हुई दो दिन पहले भी अप लाइन का तार टूटने से ट्रैक 9 घंटे तक बंद रहा था इटावा-अप ट्रैक पर ओएचई लाइन टूटने से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर लगा ब्रेक कई घण्टो तक अप ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही रुकी दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर टूटकर गिरी ओएचई लाइन बड़ा हादसा होने से बचा, ट्रैन में सवार दो मासूम ओएचई लाइन के करेंट की चपेट में आने से झुलसे दो दिन पहले भी बलरई और भदान स्टेशन के बीच टूटी थी ओएचई लाइन।