Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्व समाज के द्वारा एससी एसटी एक्ट के विरोध में पैदल मार्च जुलूस निकाला गया

सर्व समाज के द्वारा एससी एसटी एक्ट के विरोध में पैदल मार्च जुलूस निकाला गया

कानपुर, अर्पण कश्यप। रविवार को सभी सर्व समाज के द्वारा एससी एसटी एक्ट (काला कानून) के विरोध में सचान गेस्ट हाउस से शास्त्री चौक तक पैदल मार्च जुलूस के रूप में निकाला गया।
जिसमे नोएडा में कर्नल चौहान को फर्जी मुकदमे में जेल भेजने वाले एडीएम को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। सरकार से बिना जांच के गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई। उदाहरण पेश करते हुए बताया गया कि आज एक डॉक्टर बुखार आने पर बिना जांच के दवा नहीं देता, और सरकार ने बिना जांच के जेल भेजने का कानून बना दिया अंधेर हो रही है। अगर यह कानून सरकार ने वापस नहीं तो यह शांती पूर्वक संघर्ष जारी रहेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से रणविजय सिंह सेंगर, संतोष सिंह चौहान, भीम सिंह, मनोज सेंगर गोल्डन मैन, भीम सिंह, केशव सिंह, लल्लन सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, विजय मिश्रा, बबलू सेंगर, पी. के. परिहार, बिट्टू परिहार, डॉ यू एस सिंह, विनय सिंह, विमल सेंगर, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक, योगेश, आशुतोष, धर्मवीर, उदय, शिवम, प्रदीप, मनीष शर्मा, शैलेन्द्र सिंह, विकास चौहान ,भानुवेंद्र सिंह, हिमांशू सिंह, इशू, सोनू सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।