कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रविवार को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा की जिलापदाधिकारियों की बैठक महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार के निवास पर आयोजित की गई। कुर्मिक्षत्रिय महासभा के द्वारा गत माह में निकाली गई छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर शोभायात्रा के संदर्भ में लेखा जोखा कोर कमेटी के समक्ष कार्यक्रम के संयोजक संजय कटियार ने प्रस्तुत किया। मंडल अध्यक्ष कैलाश उमराव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुर्मिक्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालापाट्न में 22-23 सितंबर को होने जा रहा है। जिसमे कानपुर से भी बसों और अपने निजी चारपहिया वाहनों से लोग सपरिवार इस राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल होने जाएंगे। आगामी अक्टूबर माह में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयन्ती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी एवं कविसम्मेलन करने का प्रस्ताव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कोर कमेटी के समक्ष रखा प्रस्ताव पर विचार करके कार्यक्रम के लिये कल्याणपुर में स्थान तय किया जायेगा।
कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने अरविंद वर्मा, रामप्रसाद कन्नौजिया और रमाकांत वर्मा को क्रमशः भाजपा कानपुर दक्षिण, उत्तर और जिला फतेहपुर का ओ0बी0सी0 मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर सभी को बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया, बैठक में प्रमुखता से चौधरी शैलेंद्र सिंह पटेल, जयनारायण कटियार, पवन वर्मा, कैलाश उमराव, प्रदीप कटियार, अजय प्रताप वर्मा, संजय सचान, धीरू पटेल, जितेंद्र सचान पार्षद उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » कुर्मिक्षत्रिय महासभा की जिला कोर कमेटी राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में लोगों को भेजेगी