कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन के द्वारा मिलिट्री कैंप मलिन बस्ती जूही में आज बच्चों को फुटवियर वितरण किए गए। संस्था 22 जुलाई 2018 से इसी बस्ती के बच्चों के लिए स्टील स्कूल खोल रखा है। जिससे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं बच्चों के पैरों में चप्पल नहीं होती थी इसलिए संस्था ने 48 बच्चों को आज फुटवियर वितरण किए बच्चों के चेहरे चप्पल पाकर खुशी से भरे हुए थे। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री जी ने कहा आम जनमानस से अपील करते है कि ऐसी ही कितनी बस्तियां शहरों में है। जहां के बच्चे और लोग समाज की मुख्यधारा से अलग है, यदि थोड़ा सा प्रयास हम और आप कर ले तो यह लोग भी समाज, विकास की मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे अभी हम लोग अपने बच्चों की तरह सिर्फ एक ही बच्चे की जिम्मेदारी उठा ले तो शायद कोई बच्चा ऐसा बचे जो किसी चीज से वंचित हो बस्तियों में ना शिक्षा का स्तर है, ना ही स्वास्थ्य का स्तर है, ना साफ सफाई। बस्तियों को लोग बद से बदतर जीवन जीने के लिए मजबूर है। आओ मिलकर थोड़ा सा प्रयास करें इनकी भी दिशा एवं दशा बदल दे।
इस अवसर पर प्रमुखरूप से संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री, संजय सोनी, विनोद वर्मा, सुरेश सिंह, प्रतीक खन्ना, डॉ. हरभजन सिंह भट्टी, दीपक राना, महेन्द्र सिंह चौहान, निर्भय सिंह, देवांशी वर्मा, शिमरन साहू, कुमार उज्जवल आदि उपस्थित रहे।