Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कार भारती व अन्य संगठनों में आक्रोशःज्ञापन सौंपे

संस्कार भारती व अन्य संगठनों में आक्रोशःज्ञापन सौंपे

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। संस्कार भारती के तत्वावधान में विविध संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व सांसद राजेश दिवाकर के बाद सदर विधायक हरीशंकर माहौर व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आशीष शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भाजपा शासित केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों और राजनीति के शिखर व भाजपा के पितृ पुरूष अजातशत्रु स्मृतिशेष श्रेद्धय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जो अपमान शासन व प्रशासन द्वारा उनकी स्मृति में कोई कार्यक्रम न देकर उनकी जो अवहेलना की गई है वह निन्दनीय है।
ज्ञापन में कहा गया है कि श्रेद्धय वाजपेयी जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि 16 सितम्बर अथवा उस सप्ताह में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें काव्यांजलि देने के निर्देश दिये गये हैं। किन्तु हाथरस में उस समय मेला श्री दाऊजी महाराज चल रहा होगा। किन्तु प्रशासन ने मेले के कार्यक्रमों में संस्कार भारती तथा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (भाजपा) के संयुक्त संयोजन में एक आवेदन ‘‘एक शाम-अटल जी के नाम’’ देने के बावजूद भी कार्यक्रम को कोई तरजीह नहीं दी। जिसके बाद भी भाजपा के आका व जनप्रतिनिधियों भी अपनी स्वाभिमान हीनता का परिचय देते हुए मूक बने रहे। निश्चित रूप से प्रशासन का यह कृत्य निन्दनीय है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में जो भी हो रहा है वह भाजपा व विविध संगठन के कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने वाला है। इससे सभी कार्यकर्ताओं में रोष है। यह एक राष्ट्रपुरूष व जननेता का अपमान है और श्रेद्धय अटल जी के प्रति सभी की भावनाओं की हत्या है। इसमें मुख्य रूप से संस्कार भारती, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, हिन्दू जागरण मंच, भारतीय शैक्षणिक महासंघ, भारत विकास परिषद, धर्म जागरण आदि के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सदर विधायक व चेयरमैन के सामने विरोध प्रकट करते हुए जोर शोर से ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में तरूण शर्मा, वैद्य मोहन ब्रजेश रावत, डा. विजय द्वीप, डा. नितिन मिश्रा, रविकांत मिश्रा, भुवनेश कुमार, शिवम शर्मा, पं. अंकित शर्मा, शिवम भारद्वाज, मोहित राजपूत, सचिन जादौन, कौशल कश्यप, मोहित कुमार, कृष्णा शर्मा, दुष्यंत ठाकुर, राहुल फौजी, मोहित शर्मा, शिवदेव दीक्षित, पीयूष रावत, शुभम कुशवाहा, शेसेन्दु महेरे, शिवराम सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।