Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगता प्रमाण पत्र कैम्प का आयोजन 18 सितंबर से शुरू

दिव्यांगता प्रमाण पत्र कैम्प का आयोजन 18 सितंबर से शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जनपद की तहसीलों एवं मुख्यालय स्तर पर कक्षा 1 से 12 तक के अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने है। जिसकी तैयारियां संबंधित अधिकारी कर ले। उन्होंने कहा कि अकबरपुर में 18 व 20 सितंबर को बीआरसी अकबरपुर व मुख्यालय में, सिकन्दरा में 21 सितंबर को उच्चतर प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरा, रसूलाबाद में 25 सितंबर को बीआरसी रसूलाबाद में, 27 सितंबर को भोगनीपुर बीआरसी में, 29 सितंबर को मैथा बीआरसी में व 4 अक्टूबर को डेरापुर बीआरसी में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। मेडिकल एसिसमेन्ट कैम्प के आयोजन हेतु डा0 मोहन झा उप मुख्य चिकित्साधिकारी/चेयरमैन की अध्यक्षता में दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। कमेटी में डा0 गोविन्द प्रसाद अस्थि रोग विशेषज्ञ, डा0 अमित सक्सेना नेत्र रोग विशेषज्ञ, डा0 मनोज कुमार नाक, कान, गला विशेषज्ञ होंगे।