कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के द्वारा जिला सलाहकार समिति का गठन किया गया। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शमीम हाशमी के द्वारा नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात के विभिन्न कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की तथा युवा मंडल विकास कार्यक्रम को ब्लॉकों में कराने की बात रखी। जिसमें राजपुर, सरवनखेड़ा, अकबरपुर, संदलपुर, मैथा तथा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सलाहकार समिति का गठन किया तथा युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरण के संबंध में कहा कि युवाओं को वॉलीबॉल नेट तथा लड़कियों को कैरम व खो-खो के पोल की व्यवस्था कराने के लिए व देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को ब्लॉक समन्वयक के माध्यम से उनके सहयोग से कराने पर बल दिया जाये तथा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का अकबरपुर में होना निर्धारण किया जाये। जिला युवा महोत्सव स्वच्छता पखवाड़ा युवा आदर्श ग्राम विकास कार्यक्रम युवा मंडल पुरस्कार जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जाये। कार्यक्रमों को गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जाए। बैठक में अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, सुमन सिंह, समाजसेवी कंचन मिश्रा, युवा नेता मोहम्मद मारूफ, युवा नेता एवं मंडल अध्यक्ष सुभाष दीक्षित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शुभम श्रीवास्तव, कमला, लेखाकार नेहरू युवा केंद्र लक्ष्मी गुप्ता आदि अधिकारीगण व नेहरू युवा केन्द्र कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।