हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला क्षय रोग नियंत्रण विभाग द्वारा 4 सितम्बर से जनपद में चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान में घर-घर भ्रमण कर रही 68 टीमों ने 17235 जनसंख्या का सर्वे किया और 204 संभावित रोगियों के बलगम सेम्पल्स एकत्र किये और 204 सेम्पलों की गहनता से जांच की गई, जिसमें 2 फेफड़े एवं 1 अन्य प्रकार की टी.बी. के रोगियों को खोज निकाला गया। जिनका डेली रेजिमेन डाॅट पद्धति द्वारा इलाज प्रारम्भ करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यह अभियान 14 सितम्बर तक चलाया जायेगा, जिसमें और अधिक संख्या में टीबी के मरीजों को खोज निकालने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर ने समस्त जनता से अपील की है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अपनी बीमारी व लक्षणों को छुपायें नहीं बल्कि खुलकर बतायें। क्योंकि छुपाने से रोग बढ़ता है तथा बताने से उपचार मिलता है।