लावारिस गंभीर हालत में पड़ी महिला को पहुंचाया जिला अस्पताल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। इंसानियत की मिसाल पेश करने का एक संजीव उदाहरण एआईसीसी सदस्य सुबूर अली ने पेश किया। जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। उन्होंने एक गरीब लाचार असहाय वृद्ध महिला के लिये जो किया वह दूसरों के लिये प्रेरणादायक है।
बताते चलें कि युवा एआईसीसी सुबूर अली सुबह रेलवे फाटक की ओर से निकल रहे थे तभी फाटक के पास लावारिस हालत में एक महिला जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष श्याम फोटो स्टेट की दुकान के नजदीक ही पड़ी थी। जब जाकर देखा तो पता चला कि उसकी हालत गंभीर है और दिमागी रूप से भी ठीक नहीं लग रही थी। इस पर अपने कुछ साथियों को बुलाकर आसपास के दुकानदारों से कहकर कुछ महिलाओं को बुलाया। इसके बाद काफी 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन बात होने के बाद काफी देर तक कोई नहीं आया। फिर बात की तो संतुष्ट जबाव नहीं मिला। मजबूरन खुद ही टैंपों में ले जाकर सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने बताया कि अगर लाने में कुछ घंटों की और देरी होती तो महिला की हालत और खराब हो सकती थी। सुबूर अली के इस प्रयास की हर कोई सराहना करता रहा।