कानपुर, स्वप्निल तिवारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हेमलता की अध्यक्षता में आशा बहू महिला कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में हेमलता ने आरोप लगाते हुए कहा कि चैबेपुर के डॉ धर्मेंद्र सिंह राजपूत आशा बहू का मानसिक और आर्थिक शोषण करते हैं। आए दिन परेशान करने के नए नए तरीके अपनाते हैं। एक दिन तो हद कर दी कुछ आशा बहू अर्चना सोनकर, हेमलता, डॉ अर्चना कटियार और दर्जनों महिलाओं के नाम पर एक फर्जी प्रार्थना पत्र दिखाया कि आप लोगों ने एसएसपी कार्यालय में किसी के खिलाफ कोई तहरीर दी है। जिस पर आप सभी को अपना स्पष्टीकरण देना है। कार्यालय में फिर सभी से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन महिलाओं ने जब कहा कि हमने तो कहीं कोई तहरीर दी ही नहीं है। तो स्पष्टीकरण किस बात का तो भी दबाव में हम सभी से चैबेपुर कार्यालय में और सीएमओ कार्यालय में लिखित में हम लोगों से स्पष्टीकरण लिया गया और जब हम सभी महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय में कहा कि अपने प्रार्थना पत्र की जांच कराएंगे जो कि हमने दिया ही नहीं है। तब डॉ धर्मेंद्र सिंह राजपूत मुकर गए कि हमने तो किसी से स्पष्टीकरण मांगा ही नहीं है। एसएसपी ने ज्ञापन लेने के बाद जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और जांच सीओ बिल्हौर को दी गई है ज्ञापन देने वालों में हेमलता, अर्चना सोनकर, नेहा, मोनी, ज्योति कनौजिया, कमला शशि, बबिता, सीमा, रमन, सुजिता, रेनू वर्मा, अनीता, निधि कनौजिया, आशा जयसवाल, सुधा सिंह व अरुण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।