सीडीओ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ ग्रामों की ली जानकारी, समय से लक्ष्य को पूरा करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए डीपीआरओ से कहा कि कार्यो में आपेक्षित गति लाये। उन्होंने कहा कि जनपद में जो हैण्डपंप रिबोर होने से छूट गये है उन्हें समय से करा ले। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रभारी मंत्री जी का आगामी दिनों में भ्रमण कार्यक्रम है जिसके लिए सभी अधिकारी कार्ययोजना बना ले।
मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने बैठक में विद्युत अभियंता से कहा कि बिजली कनेक्शन की प्रापर मानिटरिंग करें जिससे सभी घरों को विजली कनेक्शन ससमय मिलें। उन्हेाने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों को सब्सिडी ससमय उनको उपलब्ध करा दें एवं समय रहते सभी बीजों को मंगा लें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आधार फीडिंग के कार्य में तेजी लाये और जहाॅ-जहाॅ आॅगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य शुरू है उसका निरीक्षण करें एवं उसकी प्रगति से अवगत करायें तथा उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ ग्रामों की सूची की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुसार कार्य ससमय पूरा करें। उन्होंने राशनकार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, विद्युत आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यो में गति लाये तथा आधे अधूरे पडे कार्यो को समय से पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में अवशेष व अधूरे कार्यो को शीघ्र ही पूरा कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को दिये साथ ही नई सडकों के निर्माण कार्यो को पूर्ण किया जाये। समीक्षा बैठक में विद्युत, जल निगम, वन, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ, जिला पूर्ति, पीडब्लूडी, सिंचाई, नलकूप, पशुपालन, मत्स्य, जिला कार्यक्रम, समाज कल्याण आदि विभागों की विस्तार से समीक्षा की गयी। इस मौके पर डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव कुमार पाण्डेय, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, साख्यिकीय अधिकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।