कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना प्रांगण में आज अपराहन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव के निर्देशानुसार एस-10 कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा एस -10 के संबंध में विस्तृत जानकारियां मौजूद लोगों को दी गई। बैठक में मुख्य रुप से प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार विन्द, अतिरिक्त कोतवाल राजकुमार, एसएसआई प्रयाग नारायण बाजपेई कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष सिंह महेश रस्तोगी पंकज कुमार पवन कुमार आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गली गांव व मोहल्लों में सभ्रांत लोगों की कमेटी बनाकर छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े अपराधों में नियंत्रण करने की जानकारी दी गई। कमेटी के सदस्य सांप्रदायिक सौहार्द गली, नुक्कड़ों पर जमा होने वाले युवको, गोकशी तस्करी छेड़छाड़ भ्रष्टाचार, आदि की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देंगे। तथा निचले स्तर पर लड़ाई झगड़ो, विवाद आदि को कमेटी द्वारा निस्तारण करा कर नागरिकों को कोर्ट कचहरी के झंझट से बचाया जाएगा। जिससे उनके धन और समय की बर्बादी रोकी जाएगी। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी का उद्देश्य है। कि पब्लिक का शोषण ना हो और अपराधी पुलिस के शिकंजे में रहे जिससे कानून का राज हो और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह परमार, सभासद नफीस अजमेरी, बबलू, सुरेश, रामचंद्र नारायण, रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान रामबाबू यादव, कमर अंसारी, शाबू कुरेशी, हशमत उल्ला लारी, अमित गुप्ता, योगेंद्र सिंह कुशवाहा आदि नागरिक मौजूद रहे।