एसडीएम, सीओ, सीएफओ ने किया निरीक्षणःअतिक्रमण हटा लें
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर, सीओ सिटी, चीफ फायर अधिकारी द्वारा आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और मेला क्षेत्र में जर्जर स्थानों व बिल्डिंगों को चिन्हित किया गया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर अरूण कुमार, सीओ सिटी श्रीमती सुमन कनौजिया व मुख्य जिला अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा आज मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में जर्जर बिल्डिंगों को चयनित किया और मेला ठेकेदार को उनकी बैरीकैडिंग कराने के निर्देश दिये जिससे कि कोई हादसा न हो। उन्होंने मेला रिसीवर कैम्प, मेला कोतवाली, दाऊजी महाराज मंदिर तथा मेला पण्डल का निरीक्षण किया और पालिका अधिकारियों को मेला पण्डाल में हो रहे जलभराव को खत्म कराने के निर्देश दिये।
मेला मजिस्ट्रेट अरूण कुमार ने बताया कि ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज के पीछे स्थित खाली पडे स्थान पर प्रशासन द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं की आमजनों को जानकारी देने हेतु शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेला को भव्य बनाया जायेगा।
मेला मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर ने बताया कि मेला के लिये जाने वाले मार्गों पर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं वह आज स्वयं हटा लें अन्यथा कल से प्रशासन अतिक्रमण हटवायेगा और जिनके अतिक्रमण होंगे उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज की तैयारियों के साथ ही मेला क्षेत्र में झूला, खेल तमाशे, हलुआ परांठा व खजला, महिला मार्केट की दुकानें आदि लगना शुरू हो गई हैं तथा मेला क्षेत्र में लगे विभिन्न शिविरों की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।